जोश जुनून पूरा, नेतृत्व सेकण्ड लाइन के हाथ
-परिवर्तन संकल्प यात्रा का झालावाड में पहला दिन
-तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी, जोरदार स्वागत
झालावाड़। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का मंगलवार कोे जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के कलमोदिया चैराहे से प्रवेश हुआ। करीब छह घंटे देरी से चल रही यात्रा का अकलेरा से झालरापाटन के बीच कई कस्बों व गांवों में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया व सभाओं का आयोजन हुआ। यात्रा का नेतृत्व सेकण्ड लाइन के नेताओं के हाथ रहा।
परिवर्तन संकल्प यात्रा का भाजपा नेताओं एवं विधायको ने ढोल नगाड़ों एवं भव्य आतिशबाजी के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया। अकलेरा में पूर्व विधायक गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मीणा व कंवर लाल सहित अन्य नेताओं की ओर से स्वागत काउंटर बनाए गए। जहां पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा मार्ग में जगह जगह होर्डिग्स, बेनर झंडे लगाए गए थे। भालता में सांसद दुष्यंत सिंह, यात्रा के प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया, यात्रा के सहसंयोजक प्रमोद सांभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिले के प्रभारी छगन माहुर, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ने सभा संबोधित किया।
यात्रा मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के अकलेरा से घाटोली, भालता, खानपुर क्षेत्र के बकानी व झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर होकर देर रात झालरापाटन पहुंची।यात्रा दो दिन में जिले की चारों विधानसभाओं में जाएगी।
नहीं आए भूपेन्द्र पटल और राजे
यात्रा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और पूर्व मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे को यात्रा में आने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई थी। लेकिन एक दिन पूर्व भूपेन्द्र पटेल का दौरा निरस्त हो गया। जबकि राजे का दौरा बारां से ही निरस्त हो गया। जिसके चलते झालावाड जिले में यात्रा का संचालन सेकण्ड लाइन के नेताओं के हाथ रहा। गुरूवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के यात्रा में शामिल होने की सूचना है।
झालावाड-बारां की सभी सीटें जीतेगी भाजपा
सभा में झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जो रास्ता हमें दिखाया है व पूर्व मुख्यमंत्री जो अच्छे कार्य किए थे हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। जैसे ही चुनाव तारीख आएगी और वोट पड़ेंगे तो परिवर्तन होगा। हाडोती व राजस्थान की 200 सीटों पर बीजेपी आगे बढ़ेगी ।कमल का फूल जीतेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मुझे पूरा विश्वास है झालावाड़ एवं बारां की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा बढ़त लेगी। राजस्थान में तो कमल खिलेगा ही, 2024 में केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी और दोबारा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
Share this news
Comments