झालावाड रेलवे स्टेशन को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
-17 करोड होंगे खर्च, बनेंगे एस्केलेटर, केन्टीन और सुविधायुक्त प्रतीक्षालय
-भवानीमंडी और चौमहला स्टेशनों पर भी होंगे विकास कार्य
झालावाड। झालावाड सिटी रेलवे स्टेशन सहित जिले के भवानीमंडी और चौमहला रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प कर सुविधायुक्त आधुनिक लुक दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी को वीसी के जरिए करेंगे।
इसी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कोटा रेल मंडल के आला अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
अधिकारियों ने बताया कि झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पर 17 करोड़ की लागत सेयात्री सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इससे स्टेशन को आधुनिक लुक मिलने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
इस योजना के तहत यहां सुविधाजनक यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, कैन्टीन, एस्केलेटर, प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड सहित नए फर्श का भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही पूरे रेलवे स्टेशन के स्वरूप में भी बदलाव होगा। रंग रोगन कर नया लुक दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वीसी के माध्यम से करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
Share this news
Comments