
मेघवाल विकास समिति के तत्वदान में हुआ रक्तदान शिविर संपन्न
Blood
झालावाड़. मेघवाल जिला विकास समिति के तत्वाधान में मेघवाल समाज छात्रावास गिदौर में हुआ रक्तदान शिवर सम्पन्न जिले में चल रही ब्लड की कमी को देखते हुए मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष भागीरथ वर्मा ने विचार कर फैसला किया की जिले में एक ब्लड केम्प लगाया जाये जिसे देखते हुए समाज के बंधु जिला कलेक्टर अजय सिँह राठौर से बल्ड के बारे बात कर केम्प आयोजित करने का फैसला लिया जिसमें रक्त संग्रह एस आर जी ब्लड बैंक झालावाड़ द्वारा किया । ब्लड प्रभारी रणजीत मेघवाल ने जानकारी के लिए बताया जिले में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए मेघवाल समाज बंधुओ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लिया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ sdm अभिषेक चारण सीता राम मीणा रहें जिलाध्यक्ष भागीरद जी वर्मा हें जिले में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए समाज के रक्त वीरों को प्रेरित किया जिन्होंने खुशी-खुशी रक्तदान किया जिसमे 51 यूनिट रक्त संग्रह एस आर जी ब्लड बैंक झालावाड़ द्वारा किया जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने रक्त वीरों का पुष्पहार से सम्मान किया जिला कलेक्टर ने मेघवाल समाज का आभार व्यक्त किया आखिर में मेघवाल समाज ने एक साहरणीय काम किया जिससे इन्हें देखते हुए औरों को भी प्रेरणा मिलती है इस रक्तदान कैंप में स्वार्थ की भावना से समाज को एक मंच पर जाएगा जिला मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष द्वारा अपील करते हुए कहा कि मेघवाल समाज बंधु इस रक्तदान शिवर में अपना रक्त देकर अमूल्य योगदान प्रदानकिया रक्तदान महादान हैं इस महादान में योगदान अवश्य करना चाहिए जिलाध्यक्ष भागीरथ वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष बापू लाल वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा ठेकेदार पार्षद बालचंद राधेश्याम जी रतिराम जी छित्तर जी राजू मेघवाल राजकुमार मेघवाल दिनेश सोयली हंसराज भारती राजकुमार आजाद पवन जी बुक बालमुकुंद जी कानूगो आदि मौजूद रहें
Share this news
Comments