
यमराज ने जनता को दिया सडक सुरक्षा का संदेश
Roadsafty
सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग ने की टोल प्लाजा पर ऑखांे की निःशुल्क जॉच
झालावाड़. प्रदेश में एक से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह roadsafty month का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार इस माह के दौरान ‘‘परवाह’’ (केयर) थीम के साथ सडक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा सभी हितधारक विभागों द्वारा सडक सुरक्षा के 6 ई रणनीति (ऐजुकेशन, दंजीनियरिंग, इनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैयूएशन और एंगेजमेन्ट) दिये गये है।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सडक सुरक्षा माह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के द्वारा मैठून अकलेरा टोल प्लाजा पर नैत्र जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 87 चालक परिचालकों कर्मचारियों की नैत्र जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया की शिविर में कुछ चालक व परिचालक मोतियाबिंद व नाखूना की भी समस्या पाई गई जिनको आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय भेजा,शिविर में नैत्र सहायक प्रितम शर्मा, पकंज शर्मा, विरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा ने अपनी सेवाए दी। टोल पर अमीर भारती ने यमराज बनकर राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियम व जागरूक किया।
Share this news
Comments