
मकर सक्रांति पर्व पर श्री कृष्ण गौशाला में विशाल छप्पन भोग महोत्सव
hi
झालावाड़। श्रीकृष्ण गौशाला में निवास कर रही ग्यारह सौ गौमाताओं को मकर सक्रांति पर्व पर 56 भोग की प्रसादी का भोग लगाया जावेगा। कार्यक्रम आज प्रात: 10 बजे गौमाता की परिक्रमा कर गौपूजन किया जावेगा तत्पश्चात गौमाता को छप्पन भोग लगाया जावेगा |
श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष दिलीप मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर सक्रांति पर दान – पुण्य का विशेष महत्त्व है इस हेतु गौशाला परिसर में मकर सक्रांति के पावन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में ग्यारह सौ गौमाताओं का पूजन कर 56 भोग की प्रसादी का भोग लगाया जावेगा। जिसमें गौमाताओं के लिए कई प्रकार व्यंजनों की भोग प्रसादी तैयार करवाई जा रही है। |
श्रीकृष्ण गौशाला के संरक्षक शैलेन्द्र यादव कालू ने बताया कि गौमाताओं के भोग के लिए रविवार से ही हलवाइयो द्वारा विभिन्न प्रकार कि भोग प्रसादी को तैयार कर रहे है जिसमे पुड़ी , पकोड़ी ,मिठाईया , नमकीन ,चक्की , बालूशाही , सूजी का हलवा ,गाजर का हलवा तैयार कर रहे है । इसके लिए विभिन्न प्रकार की 25 क्विंटल तरकारी सब्जीमण्ड़ी से लाई जा चुकी है साथ ही 1100 किलो गुड भी गौशाला में आ चूका है |
झालावाड़ जिले में अब तक सिर्फ मन्दिरों में ही 56 भोग के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है परन्तु श्रीकृष्ण गौशाला में पिछले 03 वर्षो से इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 56 प्रकार व्यंजनों की प्रसादी भोग लगाया जावेगा। श्रीकृष्ण गौषाला समिति द्वारा सभी प्रकार के व्यंजनों के लिए विषेष प्रकार के काउन्टर लगाये गये है। जिसमें भक्तगण अपनी श्रृद्धा अनुसार थाली में सजाकर भोग को गौमाताओं को अपने हाथों से खिलाकर धर्मलाभ प्राप्त कर सकते है।
गौशाला समिति ने सभी शहर वासियों से आव्हान किया है कि सभी लोग अपने बच्चो व परिवार सहित दो दिवसीय छप्पन भोग में पधारे एवं अपने हाथो से मकर सक्रांति पर्व पर गौमाताओ को छप्पन भोग लगाकर धर्म लाभ ले |
Share this news
Comments