नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त को फिर भेजा मूल पद पर
-बूंदी डीपीऔ लगाया
झालावाड। झालावाड नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा को एक बार फिर स्थानांतरित कर बूंदी नगर परिषद में उनके मूल पद ( जिला परियोजना अधिकारी, शहरी आजीविका मिशन ) पर भेज दिया है। यह आदेश डीएलबी ने 6 अक्टूबर को जारी किया है।
झालावाड नगर परिषद में अपने कार्यकाल के दौरान लगातार विवादांे में रहे कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा को डीएलबी ने 6 अक्टूबर को आदेश जारी कर स्थानांतरित कर दिया है। उनको अपने मूल पद पर बूंदी नगर परिषद में लगाया है। हालांकि जानकारी के अनुसार सोमवार तक वे रिलीव नहीं हुए। इससे पूर्व भी चुनाव आयोग के गाइडलाइन की पालना में करीब एक माह पूर्व उन्हीं उसी पर स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन उन्होंने ये स्थानांतरण अपने संपर्कों के चलते स्थगित करवा लिया और वापस अपने पद पर जमे रहे। लेकिन अब सोमवार से देश के पांच राज्यों सहित राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहित लग चुकी है। इसके बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता के नियमों का कडाई से पालन कराना जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी होगा। पूर्व में ही तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकांश अधिकारियों को स्थानांतरित कर चुका था। लेकिन कुछ लोग जो रह गए उन्हें 6 अक्टूबर को स्थानांतरित किया गया ताकि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे लोगों के स्थानीय राजनीतिक संपर्कों के कारण चुनाव प्रभावित न हो।
Share this news
Comments