दीपोत्सव पर गोपूजन
श्रीकृष्ण गौशाला में हुआ सामूहिक गोपूजन
-गायों को सजाया, गोपालकों का भी किया सम्मान
-शहर के कई परिवार हुए शामिल
झालावाड़। संजय कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में रविवार को दीपोत्सव के मौके पर गोमाता का पूजन किया गया। जिसमें शहर के कई लोग सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान गायों को सजाया गया और विधिवत पूजा कर उन्हें गुड की पूडियां खिलाई।
गौशाला समिति के संरक्षक शैलेन्द्र यादव, अध्यक्ष दिलीप मित्तल व सचिव प्रेम दाधीच, उपाध्यक्ष कैलाश मेहरा, कोषाध्यक्ष श्याम विजय, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र नाथ सक्सैना, सूरज नागर, दुर्गाशंकर नागर सहित कई प्रमुख लोगों ने पहले गोबर से निर्मित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा के सामने पूजन किया। इसके बाद गोशाला में गायों के कंउे बांधकर सजाया और आरती की। बाद में गायों को मीठी पापडियां खिलाई गई। इस दौरान गोशाला में काम कर रहे गोपालकों का परिवार सहित भेंट वस्त्र देकर सम्मान किया। कर्यक्रम से पूर्व गोशाला परिसर को गोबर लीपकर मांडनों से सजाया गया। पूजन का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा।
गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग
समिति अध्यक्ष दिलीप मिततल ने बताया कि 14 नवम्बर को गोशाला में गोवर्धन पूजा की जाएगी। जिसमें शहर के सभी धर्मप्रेमी परिवार शामिल हो सकेंगे। इसके बाद गोपाष्टमी ओर अक्षय नवमी के अवसर पर विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
Share this news
Comments