
स्थानीय निकायों की कार्यशैली पर उठे सवाल, प्रभारी मंत्री और सचिव के सामने कलक्टर को देनी पडी सफाई
otaramdevadi
-बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर प्रभारी मंत्री की प्रेस वार्ता
झालावाड़। झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी की प्रेस वार्ता में रविवार को झालावाड और झालरापाटन शहरों के स्थानीय निकायों की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठे। अतिक्रण, अवैध निर्माण और भू माफियाओं के प्रति नर्म रवैये पर जिला कलक्टर को बीच में सफाई देनी पडी। मंत्री को खुद कहना पडा कि वे पिछली बार झालावाड आए तब भी लोगों की सर्वाधिक शिकायतें भूमि से सम्बन्धित ही थी।
प्रेस वार्ता में देवासी ने पहले भजन लाल सरकार की ओर बजट घोषणा में झालावाड को दिए गए बजट और घोषणाओं की जानकारी दी। जिसके बाद पत्रकारों ने स्थानीय निकायांे के अतिक्रमण हटाने के प्रति सलेक्टिव रवैये को लेकर सवाल पूछे। बडे बडे अवैध निर्माण और जमीनों पर कब्जों पर समान रूप से कार्रवाई करने के बजाय किसी निर्धारित व्यक्ति के खिलाफ ही कार्रवाई पर मत्री व प्रभारी सचिव कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर जिला कलक्टर को बीच में सफाई देनी पडी।
इस दौरान गांवडी तलाब के निकट किए जा रहे अवैध कब्जे, तालाबों की जमीनों पर कब्जे कर बनाए गए मकान और अवैध ईंट भट्टे, झालरापाटन में लालबाग में अवैध निर्माण, खंडिया तालब के निकट अतिक्रमण हटाने और बाद में अतिक्रमी का सामान लौटाने जैसी कार्यशैली पर प्रशासन को सफाई देनी पड़ी।
प्रेस वर्ता के दौरान झालावाड जालौर ग्रीन रोड, रोडवेज में बस सारथी योजना और डिपो से हटाई गई बसों पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान उठे सवालों पर प्रभारी मंत्री और सचिव ने समस्याओं को दिखवाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को निर्देशित किया।
ठससे पूर्व बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बजट घोषणाओं में भूमि की आवश्यकता है उनके लिए आगामी 7 दिनों में भूमि चिन्हीकरण कर जिला प्रशासन को आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाएं।
प्रभारी मंत्री ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, जल संसाधन, सहकारिता एवं कृषि विपणन तथा पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की बात कही। बैठक में शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग तथा प्रभारी सचिव झालावाड़ डॉ. रवि जैन ने बजट घोषणाओं की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share this news
Comments