जुबानी जमाखर्च पर रोके जा रहे हैं अवैध निर्माण, छह माह में एक भी नोटिस नहीं दिया आयुक्त ने
illegalconstruction
झालरापाटन में नेमीनगर लालबाग अवैध निर्माण
झालावाड। झालरापाटन में नेमीनगर लाल बाग में शहर के बीचोंबीच बिना निर्माण स्वीकृति के ओपन लैण्ड पर बनाए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को रोकने की कार्रवाई में नगर परिषद केवल जुबानी जमाखर्च से काम चला रही है। गत छह माह के दौरान नगर पालिका आयुक्त ने निर्माणकर्ताओं के नाम एक भी नोटिस जारी नहीं किया।
झालरापाटन की नेमीनगर लाल बाग कॉलोनी में कॉलोनाईजरों ने सडकों चौडाई को घटाकर और अन्य जन सुविधाओं की जमीनों को तो पहले ही बेच डाला। अब हनुमान मंदिर के पास बची ओपन लैण्ड पर भी अवैध निर्माण का काम छह माह से जारी है। निर्माण स्वीकृति नहीं होने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने निर्माण कर्ताओं को एक भी नोटिस नहीं दिया।
कलक्टर करवा चुके है जांच
लालबाग प्रकरण की पूर्व में तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर चुकी है। पूर्व में आवासीय भूरूपांतरित हुई भूमि में से जनसुविधाओं के लिए आरक्षित रखी गई भूमि पर नगर पालिका ने बोर्ड नहीं लगाए। न ही इस जमीन को सुरक्षित रखने के लिए कोई प्रयास किए। जिससे ऐसी भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति पैदा होने के लिए आयुक्त को दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद पालिका ईओ ने यहां बिना निर्माण स्वीकृति के हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। कार्रवाई के नाम पर एक भी नोटिस नहीं देने से प्रतीत होता है कि अधिकारियों ने इस निर्माण को मौन स्वीकृति दे रखी है।
-कल ही जमादार को काम रोकने के लिए बोला था, आज फिर दिखवा लेते हैं। तीन चार बार निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन काम वापस चालू हो जाता है। लेकिन अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया है।
हेमेन्द्र सिंह
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका झालरापाटन
Share this news
Comments