शादी के साथ अनूठी पहल, मेहमानों को बंटे 101 पैधे
plant
झालावाड़। शहर में आयोजित एक विवाह समारोह मे जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शिरकत कर इस विवाह समारोह को प्राकृतिक रूप देते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार की थीम पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश देते हुये इस कार्यक्रम में के सभी आगंतुकों को एक-एक पौधा दिया। इस मुहिम को आगे बढाते हुये ज़न ज़न को संदेश दिया। सभी अतिथियो को पौधों का वितरण कर सरकार की इस मुहिम को ज़न आन्दोलन बनाने की अपील की। इस प्रकार कुल वितरित 101 पौधो को सभी से अपने आस पास लगाकर इनको संभालने का भी संकल्प दिलाया गया।
सेवानिवृत सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग अजय कुमार मिश्रा के सुपुत्र अनूप का विवाह प्रयागराज मंे डॉ कमलेश पाण्डेय की पुत्री अनामिका से सम्पन्न हुआ।
दोनों पक्ष ने वर्तमान समय मे झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठोंड़ के वृक्षा रोपण अभियान से प्रेरित होकर यह नवाचार किया।
Share this news
Comments