दो बंद कॉम्पलेक्सों के ताले खुले, सात अभी भी बंद
swachhbharatabhiyan
-आधुनिक शौचालयों की कराई सफाई
-सत्यार्थ क्रांति की खबर पर प्रशासन में हरकत
झालावाड। सत्यार्थ क्रांति के समाचारों के बाद प्रशासन ने शनिवार को दो सुविधा कॉम्लेक्स के ताले खुलवा दिए। जबकि एकअन्य आधुनिक शौचालयांे की भी सफाई करवाई है। लेकिन अभी शहर में सात कॉम्पलेक्स बंद और बदहाल हैं।
भवानीमंडी शहर मंे बने सफाईकर्मियों के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने, ठेके पर लगे सफाईकर्मियों के नाम हो रहे फर्जीवाडे व बंद पडे कॉम्पलेक्स की खबरों पर शनिवार को नगर पालिका प्रशासन ने हरकत की। पचपहाड और सरकारी कुएं के पास स्थित आधुनिक शौचालयांे की सफाई कर यहां केयर टेकर की लगाए गए। ये दोनों कॉम्पलेक्स नाम के ही आधुनिक है जबकि बदहाल अवस्था में थे। इधर सब्जीमंडी मेें बंद पडे कॅाम्पलेक्स के ताले खुलवाकर चालू करवा दिया गया।
सब्जी मंडी में प्रतिदिन सैंकडों महिलाओं की आवाजाही रहती है और महिला सब्जी विक्रताओं को यहां कई घंटे काम करना पडता है। लेकिन इस कॉम्पलेक्स के बंद होने से महिलाओं को खुले में टॉयलेट जाना पडता था। जिससे शर्मिंदगी महसूस होती है। शनिवार को कॉम्पलेक्स के ताले खोलकर सफाई की गई तो महिला सब्जी विक्रताओं ने खुशी जाहिर की।
अधिकारियों को देना होगा जवाब
भवानीमंडी नगर पालिका के पास 133 स्थाई व 80-90 सफाईकर्मी विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से होने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। स्वच्छ भारत मिशन और अन्य कोष से लाखों रूपए खर्च करके बनाए गए सुविधा कॉम्पलेक्सों पर ताले लगे है। शनिवार को तीन कॉम्पलेक्स चालू हालत में हो गए। लेकिन सात अभी भी बंद है। सरकारी धन के दुरूपयोग और सफाईकर्मियों के नाम हो रहे फर्जीवाडे का अधिकारियों को जवाब देना होगा।
Share this news
Comments