झालावाड़ के समाजसेवी ने जन्मदिन पर लगाए 101 पौधे
jhnmdinpodharopan
झालावाड़ . कृष्ण गौशाला के सरक्षक शैलेन्द्र यादव कालू भैया के जन्मदिवस के अवसर पर कृष्ण गौशाला के कोटा रोड स्थित नये परिसर पर विभिन्न किस्म के 101 पोधे लगाये. जिसमे नीम, जामुन, आम, सहेजना के लगाये गए |
इस दौरान अध्यक्ष दिलीप मित्तल सयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. तुकाराम बनसोड़ , वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनीता शर्मा , सचिव प्रेम दाधीच, गौसेवक गोवेर्धन शर्मा, हरभजन, सुरेन्द्र सुमन रहे | पोधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया गया | जन्मदिवस पर गौशाला में गौमाताओ को दलिया, गुड व हरा चारा खिलाया |
मानव शिक्षण संस्थान के बच्चो को मिठाई खिलाकर मनाया जन्मदिन मनाया .
जगतगुरु शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद
शैलेन्द्र यादव ने अपने जन्मदिवस पर मानव शिक्षण संसथान के माध्यम से निशुल्क कोचिंग के छात्र – छात्राओ को मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया | इस अवसर पर झालावाड़ पधारे भानपुरा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानन्द तीर्थ से आशीर्वाद प्राप्त किया | स्वामी जी ने इस अवसर पर एक कल्पवृक्ष का पोधा भी यादव को भेट किया |
Share this news
Comments