प्रशासन चेता, जेसीबी भेज खुदवाई पांच फीट की नाली
-गांवडी तालाब के निकट आईडीएसएमटी की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
-बंद कर दिए थे बरसाती नाले
झालावाड। सत्यार्थ क्रांति के समाचार के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को गांवडी तालब के किनारे रेलवे ट्रेक के पास रोके गए नाले को खुलासा करवा दिया। हालांकि दस फीट चौडे पुलिया के मोखे के सामने केवल पांच फीट की ही नाली खोदी गई है।
नगर परिषद की आईडीएसएमटी कॉलोनी की खाली पडी इस जमीन पर कब्जा करने के नीयत से एक माह से भू माफिया सैंकडों डम्पर मिट्टी डाल चुके है। पटरी के दूसरी ओर पहाडियों से आने वाले बरसाती पानी के दो नालों को भी बंद कर दिया था। शुक्रवार शाम को सत्यार्थ क्रांति ने अपनी वेबसाइट पर इस बेशकीमती भूमि पर हो रहे कब्जे और नालों का बहाव रोके जाने से बरसात में होने वाले संभावित खतरे पर समाचार का प्रकाशन किया था। रविवार को जिला कलक्टर अजय राठौड ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए नालों को खुलासा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वहां मौजूद नाले के सामने डाली गई मिट्टी को जेसीबी से हटाकर तालाब तक नाली का निर्माण किया गया।
पुलिया का मोखा दस फीट, नाली पांच फीट
इस नाले में बरसात के दिनों में तेज बहाव से जंगल का पानी आता है। जिससे गिन्दौर बाईपास सीसी रोड पर बनी पुलिया का मौखा दस फीट चौडा रखा गया है। रविवार को इस मोखे को खुलासा तो किया लेकिन सामने नाली का निर्माण दस फीट के बजाय महज पांच फीट चौडी नाली बनाई गई। जिससे पानी ओवर फ्लो होने की स्थिति में वॉकिंग ट्रेक के उपर मिट्टी सहित बहने और आगे स्थित पुलिया के मलबे से अवरूद्ध होने की आशंका है।
नगर परिषद कुंभकर्णी नींद में
नगर परिषद की जिस भूमि पर एक माह से भू माफिया सैंकडों डम्पर मलबा डाल रहे है उसके प्रति नगर परिषद को कोई चिंता नहीं है। आज तक न तो अतिक्रमियों को कोई नोटिस दिया और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की। और तो और नगर परिषद ने अपनी जमीन की पैमाइश और हदबंदी तक नहीं की। न हीं वहां नगर परिषद की सम्पत्ति होने का बोर्ड लगवाया। नगर परिषद के सुस्त रवैये से प्रतीत होता है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वयं भू माफियाओं को प्रोत्साहित कर रहे है।
-नाले को अभी और चौडा करवाएंगे। कल पटवारी के साथ मैं जाउंगा और वस्तुस्थिति देंखेंगे। जो हिस्सा नगर परिषद की भूमि का है वहां बोर्ड लगवा देंगे।
नरेन्द्र मीणा,
नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त एवं तहसीलदार
-दिखवाएंगे इसको। जल्दी ही नगर परिषद की भूमि पर बोर्ड लगवा दिया जाएगा।
संजय शुक्ला
सभापति, नगर परिषद
Share this news
Comments