कथवाचक भगवान बापू का स्वागत किया
ramkatha
झालावाड। रामकथा वाचक महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानन्द गिरि महाराज (भगवान बापू ) पंचायती निरंजनी अखाडा मध्यप्रदेश का दिल्ली से आते समय अल्प प्रवास पर झालरापाटन में स्वागत किया गया। इस दौरान कथावाचक ने बताया कि उन्होंने पूर्व झालरापाटन में दो बार रामकथा का वाचन किया है। आज आप सभी भक्तांे के स्नेह से महामंडलेश्वर बना कर पट्टाभिषेक सभी साधु संतो की उपस्थिति मंे अभिजीत मुहूर्त मे किया गया। उन्होंने कहा कि झालरापाटन मे फिर रामकथा हो। इस अवसर पर सभी ने आगामी 2 दिसंबर से 10 दिसम्बर तक द्धारिकाधीश मंदिर प्रांगण मे राम कथा होना प्रस्तावित किया।
इस दौरान बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल, हटीले हनुमान व पशुपतिनाथ सेवादल, श्री चौतन्य बालाजी सेवादल सहित सभी धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर गुड्डी लाल शर्मा, रमेश गोयल, मनोज गोयल, कृष्णमोहन मंगल, कमलेश भैया राधे राधे, भाजपा महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद नितेश परमार, मोहन मंत्री, ईश्वर खत्री, निर्मल पाटनी, राधेश्याम चौरसिया बालचंद नामदेव, आशीष गोयल नितेश गोयल देवकीनंदन विजयवर्गीय सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
Share this news
Comments