श्री कृष्ण गौशाला झालावाड़ की युवा गौवत्स कार्यकारिणी का गठन
goshala
झालावाड़ . श्री कृष्ण गौशाला समिति झालावाड़ की प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक गौशाला परिसर आयोजित की गयी जिसमे आने वाले गौपाष्ट्मी के पर्व पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय किया गया जिसमे गौगोपाल मंदिर एवं कपिलेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वजा स्थापना की जावेगी एवं शहर में गौपाष्ट्मी के पर्व पर शोभायात्रा निकालकर छप्पन भोग का आयोजन किया जावेगा | बैठक में इस अवसर पर गौसेवकों की युवा गौवत्स कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष दिलीप मित्तल एवम सरक्षक शेलेंद्र यादव कालू भैया ने बैठक में किया । ये गौसेवकों द्वारा प्रतिदिन गौशाला में अपनी सेवाएं देते हे।सेवाकार्य युवाशक्ति के हाथो में होता हे वह कार्य यशश्वी होता | बैठक में सर्वसहमति से गौवत्स अध्यक्ष प्रखर भावसार,गौवत्स उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह , गौवत्स सचिव विजय जादौन ,गौवत्स सह सचिव धीरज शाक्य,गौवत्स सदस्यता प्रमुख श्री लोकेश नामदेव,सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश मेहरा ,गौवत्स सदस्य सागर मोदी ,अशोक योगी ,रविन्द्र कुमार,दिलीप भटनागर,लोकेश झालीवाल ,शुभम पारीक को मनोनीत किया गया | नयी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही नव नियुक्त युवाओ ने संकल्प लिया कि झालावाड़ शहर में 5000 गौसेवक को गौशाला से जोड़ा जावेगा |
Share this news
Comments