खेल मैदान पर से अतिक्रमण हटाने के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
ABVP
-न्यू ब्लॉक स्कूल मैदान का मामला
झालावाड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झालावाड़ द्वारा न्यू ब्लॉक स्कूल खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण के विरोध में आक्रोश रैली निकालकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।
नगर मंत्री ऋषिराज सिंह ने बताया की जिले के सबसे बड़े विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ के खेल मैदान पर लंबे समय से प्रभावशाली व राजनीतिक सरक्षण प्राप्त व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया हुआ है। खेल मैदान का दुरुपयोग करके निजी गतिविधियां संचालित करके खेल मैदान को अपनी आय का श्रोत बनाया हुआ है। विद्यालय प्रशासन, विधार्थी परिषद व अन्य सामाजिक लोगो द्वारा इस विषय को लेकर जिला प्रशासन को अनेक बार अवगत करवाया जिससे बाद भी प्रशासन अतिक्रमण व अवैध निर्माण को धवस्त करने में नाकाम रहा। जिला संयोजक अंकित देव गुर्जर की अगुवाई में विधार्थी परिषद द्वारा आज पुनः न्यू ब्लॉक स्कूल मैदान में एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आक्रोश रैली निकाली। जिसमें अतिक्रमण माफिया सावधान, अतिक्रमण ध्वस्त करो, जिला प्रशासन होश में आओं जैसे नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। विधार्थी परिषद ने अंतिम चेतावनी देते हुए तीन दिन में अतिक्रमण मुक्त व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक योगेंद्र नागर, जिला संयोजक अंकित देव गुर्जर, पुर्व जिला संयोजक राहुल गुर्जर ,नगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राजावत , गरिमा मेहता , निर्मला सेन , हर्षिता छात्रसंघ उपाध्यक्ष रवि मेघवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी , ललित नागर, राहुल गौतम , राजेश राठौर , निखिल गुर्जर , प्रकाश कुमावत ,अमित शर्मा, अर्जुन लोधा , हर्षित जैन , राहुल मेहरा, रामसुरूप लोधा, ज्ञान पोसवाल, ऊदल गुर्जर, आशीष नागर, सूरज लोधा, अमन नागर, केवट लोधा, सचिन वर्मा, आयुष मोदी, मोहित प्रताप आदि छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
#breakingnews_#rajasthan-#education_minister_#madandilawar_#collector_#schoolplayground_#cricketsangh_#Dca_#Rca
Share this news
Comments