कलक्टर लवाजमे के साथ पहुंचे गांवडी तालाब, कहा खुलासा करो नाला-हटाओ अतिक्रमण
hi
-आईडीएसएमटी की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
-भू माफियाओं ने बंद किया मल्हार बाग का नाला
झालावाड़। गांवड़ी तालाब के पीछे मल्हार बाग की चारदीवारी के निकट आईडीएसएमटी कॉलोनी की जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की वस्तुस्थिति देखेने के लिए जिला कलक्टर रविवार सुबह लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन से पूरे क्षेत्र को घूमकर देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर के सभी तालाबों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाकर उनके सौन्दर्य को निखारा जाएगा।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ सुबह मौके पर पहुंचे इस दौरान नगर परिषद् के सभापति संजय शुक्ला, उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, आरएसआरडीसी, पर्यटन विभाग, नगर परिषद् आयुक्त एवं तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पैदल चलते हुए जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने मल्हाल बाग के नाले के सामने बनाई दीवार को तुरंत हटाकर नाले को खुलासा करने के आदेश दिए। साथ ही मौके पर सरकारी जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब के किनारे निकल रही हाइटेंशन लाइन के नीचे अवैध कब्जा कर मकान बना रहे लोगों को तुरंत स्वयं कब्जा हटाने के निर्देश दिए तथा कब्जा नहीं हटाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा को नगर परिषद् एवं पुलिस जाप्ते के साथ तुरंत कार्यवाही करते हुए पाथ-वे के दोनो तरफ तथा हाइटेंशन लाइन के नीचे के अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पाथ-वे के बीच में लोगों द्वारा बनाए गए अवैध रास्तों को बन्द करवाकर खाई खुदवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एक अन्य कॉलोनाइजर द्वारा कृषि भूमि पर भूखंड बेचने और अवैध तरीके से रास्ता बनाने का भी प्रकरण सामने आया।
जिला कलक्टर ने सम्पूर्ण पाथ-वे पर हो रही टूट-फूट की मरम्मत करवाने तथा दोनों तरफ छायादार एवं फलदार पौधे लगाने के निर्देश आरएसआरडीसी के अधिकारी को दिए।
उन्होंने पाथ-वे के एक तरफ चारदीवारी तथा तालाब की तरफ रैलिंग लगवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहर के बीच में स्थित गांवड़ी तालाब पर बनाए गए पाथ-वे को आगामी दिनों में पूर्ण रूप से विकसित करते हुए आमजन के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान संजय जैन ताऊ, सियाराम अग्रवाल, संजय वर्मा, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, चन्द्रमोहन धाभाई, संबंधित पटवारी, गिरदावर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
breakingnews_live rajasthan-dm_collector_jhalawar_inspection_ganvdi_talab_idsmt_colony
Share this news
Comments