सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ दीपोत्सव का आयोजन, फटाकों से सुरक्षा के तरीके सिखाए
deepawali
झालावाड़ . स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य दीपोत्सव मनाया आज संस्कार विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने मेहंदी रंगोली का प्रशिक्षण लिया और थाली सजाने की विधियां सखी ताकि दिवाली के दिन अपने-अपने घरों में अच्छे से मेहंदी लगा सके थाली सजा सके इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक ऋतु व्यास कुसुम जाट ने बच्चों को रंगोली बनाना और दिव्या नागर प्रियंका सोनी अनीशा बी ने बच्चों को मेहंदी के विभिन्न प्रकार बताएं त्यौहारों की मेहंदी और शादियों में लगाई जाने वाली मेहंदियों के भेद बताते हुए मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया l अनीता शर्मा प्रेरणा सिया सेन ने बच्चों को दिवाली के अवसर पर सजाई जाने वाली पूजा की थाली उसमें क्या-क्या सामग्री लगाई जाती है यह सब चीज बताइए l मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरहीन दूसरा स्थान चंचल जैन और हूमेरा ने प्राप्त किया
जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर संध्या दूसरे स्थान पर सुरभि और माहिरा रहे l
थाली सजाओ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर लक्षिता सोनी दूसरे स्थान पर पूजा गुर्जर अल्फिया हर्षिता वैष्णव रही जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर अवनी मोदी द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी नागर रही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्षिता सोनी माहिनूर अलीशा
द्वितीय स्थान पर बुलबुल नागर फरहीन खानम हुमेरा रही. कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन रेगर हितेश प्रजापति ने कियाl
मुख्य अतिथि निर्मला देवी व्यास ने बच्चों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे कार्यक्रम को बच्चों में
सांस्कृतिक चेतना जागृत करने वाला बताया l संस्था प्रधान अवनींद्र व्यास ने सभी बच्चों से दीपावली के कार्य में घर वालों का हाथ बटाने एवं किसी भी जीव पशु पक्षी को हानि नहीं पहुंचाने की सतर्कता रखने को कहा l
प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने कहा की बच्चों को बम और बड़े फटाकों से दूर रहना चाहिए और परिवार के साथ ही आतिशबाजी करनी चाहिए l
सांस्कृतिक प्रभारी हरिप्रसाद शर्मा चंद्रप्रकाश शांतनु कश्यप आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये l
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अध्यापकों ने फटाके फुलझड़ी बम चकरी हुक्के और रॉकेट आदि चलाकर दीप उत्सव मनाया और मिठाई का वितरण किया गयाl
Share this news
Comments