गोशाला अनुदान में गडबडी की होगी जांच, जिला कलक्टर ने कमेटी गठित की
goshalaanudan
-सत्यार्थ क्रांति में प्रकाशित समाचार पर हुई कार्रवाई
झालावाड। जिला कलक्टर ने जिले की गोशालाओं में फर्जीवाडा कर अनुदान उठाने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड ने 12 जुलाई को जारी किए आदेश में तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। जिसमें उपनिदेशक पशुपालन विभाग, तहसीलदार अकलेरा और सहायक लेखाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कार्यालय को शामिल किया गया है। आदेश में बताया कि न्यूज वेबसाइट सत्यार्थ क्रांति में प्रकाशित समाचारों के संदर्भ में अकलेरा ब्लॉक की श्री गोवर्धन गोशाला घाटोली, श्रीराम गोशाला गेहूंखेडी व श्री गणेश गोशाला उमरिया और मुरली मनोहर गोशाला देवरी की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी को क्षमता से अधिक पशु दिखाकर जारी की गई सहायता राशि के सम्बन्ध में वित्तीय लेखों की जांच की जाए। साथ ही गोशाला में संधारित किए जाने वाले रिकार्ड, क्षमता का आंकलन, गोवंश की संख्या में हुई कमी का कारण आदि बिन्दुओं की तथ्यात्मक जांच की जाए। जिसकी रिपोर्ट पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
पढ़ें पूर्व प्रकाशित समाचार -इसी पोर्टल पर
Share this news
Comments