जैव विविधता से ही पृथ्वी की सुंदरता
hi
वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी
झालावाड़ . वाइल्ड एनिमल वीक और विश्व पशु दिवस के अवसर पर संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने वन विभाग द्वारा बनाई गई लव कुश वाटिका का भ्रमण किया और वन्यजीवों के बारे में जानकारी प्राप्त की. वन विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने बच्चों को वन्य जीवों की और साथ ही अन्य जीवों की महत्वता आवश्यकता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया की जीवों की एक चैन होती है जिसका रहना आवश्यक है बायोडायवर्सिटी जैव विविधता में हर जीव का एक अलग महत्व है. इसलिए हमें कभी भी किसी भी जीव को मारना या हानि नहीं पहुंचना चाहिए. हमारे लिए सांप भी उतने ही जरूरी है जितने पालतू जीव जरूरी है वन्य जीवन में शाकाहारी जीव भी हैं और मांसाहारी जीव भी हैं. यह सब प्रकृति का संतुलन बनाकर चलते हैं और सब एक दूसरे के लिए आवश्यक हैl
संस्था निदेशक अवनीन्द्र व्यास ने वन्य जीवन पशु पक्षियों का हमारी संस्कृति में जो महत्व बताया गया है. उसके बारे में व युनेस्को द्वारा घोषित झालावाड़ जिले के बड़ेबेला तालाब वेटलैंड भूमि के संबंधित जानकारी दीl प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि हमारे तो देवी देवताओं के भी वाहन अलग-अलग जीव है और यह इसीलिए बनाए गए हैं ताकि उसे देवता के नाम से उसके वहां जीव को लोग हानि नहीं पहुंचाएंl अध्यापक बृजमोहन हरिप्रसाद शर्मा एवं शांतनु कश्यप ने वानिकी का महत्व और वन विभाग के द्वारा चलाई जा रही नर्सरी और लव कुश वाटिका के बारे में जानकारी दी l
चंद्रप्रकाश हितेश प्रजापति ने वहां स्थित वेटलैंड और तलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां नवंबर माह से फरवरी मार्च तक हजारों किलोमीटर दूर से पक्षी आते हैं और अपना डेरा जमाते हैं यहां की नम भूमि का बहुत महत्व है l
इस अवसर पर कुसुम जाट अनीशा बी तरुणा शर्मा अनीता शर्मा प्रेरणा सेन सिया सेन आदी ने भी विचार व्यक्त किये l
Share this news
Comments