चार दिन से खोद रखा हे गड्ढा, नहीं मिल रहा लीकेज
hi
झालावाड। शहर के तबेला रोड स्थित भीम सिंहजी की हवेली के पास चार दिन से जलदाय विभाग की पाइप लाइन से रिसाव हो रहा है। विभाग के कर्मचारी चार दिन से इसे ठीक करने में जुटे है, लेकिन इनके पास न तो पूरे संसाधन हैं और न किसी अधिकारी ने यहां आकर जायजा लिया। जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं।
भीमसिंह जी की हवेली के पास कुछ दिन से पाइप लाइन से रिसाव हो रहा था। जिसको ठीक करने के लिए चार दिन से विभाग कर्मचारियों ने मेन रोड पर गड्डा खोद रखा है। लेकिन चार दिन बाद भी इनको रिसाव नहीं मिला। साथ ही इनके पास संसाधन भी पूरे नहीं है जिससे काम की गति काफी धीमी है। चार दिन से यातायात बाधित होने के बाद भी कोई भी अफसर यहां आकर खड़ा नहीं हुआ। हालत यह है कि तीन चार मजदूर रोज आते हैं अपने प्रयास से उनको ठीक करने में लगे हैं। लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिससे पूरे इलाके के नलों में गन्दा पानी आ रहा है और वह भी कम प्रेशर से आ रहा है।
Share this news
Comments