विधायक कोष से नगर पालिकाओं को दिए 238 लाख
-झालावाड, झालरापाटन और पिडावा को मिले
झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से नगर परिषद झालावाड़, तथा नगरपालिका झालरापाटन व पिड़ावा में विकास कार्यों के लिए 238.23 लाख रुपए की राशि जारी की है। उक्त राशि से विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क व नाली निर्माण तथा राजकीय शिक्षण संस्थानों में विकास कार्य कराए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता ने बताया कि श्रीमती राजे ने नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 4 से 10, 20, 23, 41 व 42 में सीसी सड़कों के निर्माण के लिए 5-5 लाख तथा वार्ड 40 के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसी प्रकार वार्ड 5, 15 व 23 तथा पुराने शमशान से मुख्यमंत्री आवास योजना की ओर सीसी सड़कों के लिए 10-10 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। उन्होनें वार्ड 36-37 में नाली निर्माण तथा ढकान, वार्ड 32 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 5-5 लाख तथा वार्ड 19 व 22 में नाला निर्माण के लिए भी 5-5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। श्रीमती राजे ने ईसाई कब्रिस्तान में विकास कार्यों के लिए 10 लाख, श्री वीर हनुमान व्यायामशाला की चारदीवारी के लिए 5 लाख तथा वार्ड 5, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड 20 व आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इंटरलॉकिंग के लिए 5-5 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा बसेड़ा मोहल्ला में सीसी सड़क के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है।
विधायक कोष से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने झालरापाटन नगरपालिका क्षेत्र के चार राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए 57.23 लाख तथा पिड़ावा के दो विद्यालयों के लिए 22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। सूची के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों के लिए 15 लाख, महात्मा गांधी विद्यालय में एक कक्षा कक्ष व डोम निर्माण के लिए 24.23 लाख, उच्च प्राथमिक विद्यालय गिन्दौर में एक कक्षा कक्ष के लिए 8 लाख व उच्च प्राथमिक विद्यालय नूतन में शौचालय व इंटरलॉकिंग के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
पिड़ावा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्षों के लिए 14 लाख तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
Share this news
Comments