हाईटेंशन लाइन के नीचे कर लिया अवैध निर्माण, विद्युत निगम नें रोका
-थर्मल से आ रही है 400 केवी लाइन
झालावाड़। स्थानीय निकायों की लापरवाही के चलते शहर में अवैध निर्माण करने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के हौंसले बुलंद है। इनमें जनप्रतिनिधि और राजनीतिक पार्टियों के लोग भी पीछे नहीं है। झालरापाटन के निकट गिंदौर चौराहे हाईटेंशन लाइन के नीचे ही एक जने ने अवैध शोरूम बनाने के लिए उंची दीवारें खडी कर दी। विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर जाकर काम रोका और जल्द ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
गिंदौर चौराहे पर कमल तलाई के निकट वि़द्युत प्रसारण निगम का हाई टेंशन टॉवर लगा हुआ हैं। जो सीधे कालीसिंध थर्मल से आ रही लाइन से जुडा हैं जिसमे 400 वोल्टेज का करंट प्रवाहित रहता हैं।
ल्ेकिन एक जने ने लोगों की मोत की परवाह नहीं करते हुए यहां कुछ दिनों से एक दुकान का अवैध निर्माण चल रहा था। जो टॉवर से बिलकुल सटा हुआ हैं। जिसके कारण भविष्य मे बड़े हादसे की आशंका हैं। विद्युत प्रसारण निगम के सहायक अभियंता ने मौके पर जाकर इस निर्माण को रोकने के लिए कहा है। अभियंता ने बताया की इस मामले का नोटिस निर्माण कर्ता को दिया जायगा। इसकी प्रतिलिपि जिला कलक्टर को भेजकर निर्माण ध्वस्त करने की तैयारी की जाएगी।
-मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रोका हैं। ये टॉवर लाइन की सीमा में हो रहा हैं जो बहुत खतरनाक है। कल अतिकर्मी को नोटिस दिया जाएगा जिसकी कॉपी जिला प्रशासन को भेजकर निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश वर्मा
सहायक अभियंता
विद्युत प्रसारण निगम
Share this news
Comments