सरडा चौकी के जवानों की सजगता से बची दो की जान
एनएच-52 पर कार पलटी
झालावाड। झालावाड जिले के भालता थाना क्षेत्र में कोटा-भोपाल नेशनल हाईवे पर गुरूवार अलसुबह करीब चार बजे एक कार पलटकर खाई में जा गिरी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सरडा पुलिस चौकी के दो जवानों ने कार में फंसे दो जनों को बाहर निकाला।
सरडा चौकी के कांस्टेबल नाथूराम और सियाराम गुरूवार सुबह चार मोहर्रम के जुलुस ड्यूटी लगाए जाने से सरडा से भालता जा रहे थे। तभी सरडा मोड पर हाइवे के साईड में खाई की तरफ एक कार पलटी हुई दिखाई दी जिसके इन्डीकेटर जल रहे थे। कार के बोनट से धुंआ व आग की लपटें निकलती दिखाई दी। दोनों जवानों ने तुरंत कार को चैक किया। जिसमें कार की सीटों पर खानपुर निवासी कमलेश पंकज पुत्र गंगाराम धोबी (38) और सुरेन्द्र सिंह पुत्र रघुराजसिंह राजपूत ( 29) फंसे हुए दिखाई दिए। कार के साईड के फाटक लॉक होने व एयरबेग खुलने से दोना फंसे हुऐ थे जो काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं पा रहे थे। वहीं कार के इजंन में आग बढती जा रही थी। दोनों जवानों पीछे का शीशा तोडकर दोनों को बाहर निकाला तथा मिट्टी डालकर कार में लगी आग बुझाई। दोनों को हल्की चोटें आई थी, उन्हें उपचार के लिए अकलेरा सीएचसी रवाना किया गया।
Share this news
Comments