पुनर्वास गृह में किया वृद्धजनों का सम्मान
-शाॅल ओढाए, श्रीफल भेंट किए
झालावाड। महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ एवं योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री पुनर्वास गृह मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कर्यक्रम में महात्मा गाँधी की तस्वीर पर मालार्पण, कर दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथित गौरी शंकर मीणा थे। निर्वाचन कार्यालय के तेजमल एवं कानूनगो कनिजा खानम्एवम विधिक सेवा प्राधिकरण से निजी सहायक राहुल जैन ने मुख्य अतिथि के साथ वृद्ध जनों को माला व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही श्रीफल भेंट किया। इस दौरान लाभार्थियो द्वारा गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमे रस्साकस्सी व दौड, में भी भाग लिया। संस्था सचिव प्रतिमा- चैहान द्वारा बताया कि मुख्यमत्री पुनर्वास गृह का प्रारम्भ 9 मई 2023 को व पूर्व जिला कलकटर द्वारा किया गया था। उक्त संस्था की टीम द्वारा बेसहरा वेघर निराश्रित महिला एवं पुरुषों की सेवा की जा रही है। जिसमें 75 लाभार्थी पुनर्वास गृह मे हैं।
Share this news
Comments