परामर्श एवं मंथन सत्र में दिया पुनर्वास गृह की क्षमता बढाने पर जोर
झालावाड़। योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में बुधवार को मिशन 2030 तक प्रगति की गति 10 गुना करने के विषय में परामर्श एवं मंथन सत्र कार्यक्रम किया गया। जिसमे मुख्य अथिति प्रतिमा सिंह चौहान ने अपने लाभार्थियों कों रोजगार से जोड़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मे पुनर्वास गृह के प्रबंधक गोपीराम डूडी ने समस्त स्टॉफ सदस्यों से सुझाव मांगे। जिसमें लाभाथियों की 75 की क्षमता कों बढ़ा कर 100 करने, साक्षरता अभियान से जोडने व लाभार्थियों के स्वास्थ कों ध्यान मे रखने के लिए योगा टीचर का पद सृर्जित करने का सुझाव दिया गया। रोजगार के लिए लाभार्थियों को सरकार की ओर से ऋण दिए जाने का सुझाव दिया। जिससे वे रोजगार कर सके। विशेष कार्यों मे गति देकर समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने व स्वरोजगार देकर राजस्थान को देश का अग्रिम राज्य बनाया जा सके।
Share this news
Comments