झालावाड़ में भारी वर्षा की चेतावनी, अलर्ट जारी
-नदियों में उफान की संभावना
-झालावाड व खानपुर में एनडीआरएफ तैनात
झालावाड़। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने झालावाड़ जिले में अगले 24 घण्टे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अन्तर्गत 64.5 से 115.5 एमएम एवं भारी वर्षा की संभावना रहेगी। इसे देखते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई है। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।। दो एसडीआरएफ टीम झालावाड़ एवं खानपुर में तैनात की गई हैं। सभी तहसील मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा के चार-चार एवं जिला मुख्यालय पर 12 स्वयं सेवक तैनात किए गए हैं।
सीमावर्ती मध्यप्रदेश के आगर, राजगढ़ व शाजापुर जिलों तथा कालीसिंध बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भी गत 24 घन्टों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे झालावाड़ जिले में बहने वाली आहू, कालीसिंध, परवन तथा छापी बांध में जल की आवक बढने लग गई है। कालीसिंध बांध के दो गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक जल की निकासी कर बांध को 80 सेमी खाली कर दिया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी संबंधित कार्मिकों को बांधों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Share this news
Comments