खुद हटा लो अतिक्रमण अन्यथा चलेगा बुलडोजर
-हाईटेंशन टावर के पास अतिक्रमण का मामला
झालावाड। झालरापाटन के निकट गिन्दौर चौराहे पर हाईटेंशन विद्युत टावर के पास दुकान का निर्माण कर रहे अतिक्रमी को प्रशासन ने तुरंत अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है।
गिन्दौर तिराहे पर कुछ दिनों से थर्मल से आ रही 400 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन के टावर के नीचे खंभे से सटकर एक अतिक्रमी द्वारा दुकान का निर्माण किया जा रहा था। जिससे कई लोगों की जान का खतरा उत्पन्न हो गया था। गुरूवार को विद्युत प्रसारण निगम के सहायक अभियंता दिनेश वर्मा ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण का निरीक्षण किया ओर अतिक्रमी को काम रोकने के लिए कहा। इसके बाद शुक्रवार को उसे नोटिस जारी कर जिला प्रशासन को सूचित किया। जिसके जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए अतिक्रमी को तुरंत वहां किए निर्माण को हटा लेने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में उपखंड अधिकारी संतोष मीणा ने शुक्रवार को अतिक्रमी को तलब किया और अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी है।
-टावर लाइन के नीचे अतिक्रमण की जानकारी आने पर अतिक्रमी को बुलाकर हिदायत दे दी है कि तुरंत वहां से अतिक्रमण हटाले। ऐसे किसी भी अतिक्रमणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर प्रशासन बुलडोजर चलाएगा।
संतोष मीणा, उपखंड अधिकारी, झालावाड।
Share this news
Comments