इस बार दो दिवसीय होगा डोल महोत्सव
-सूर्य मंदिर पर हुई तैयारी बैठक
झालावाड। श्री बड़ा मंदिर बालाजी सेवा दल के तत्वावधान में गुरुवार रात्रि 8 बजे सूर्य मंदिर पर जलझूलनी एकादशी पर डोल महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें झालरापाटन नगर के समस्त समाजों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण कसेरा ने की। बाबूलाल नामदेव, मनमोहन सोनी, पार्षद अशोक पुष्पद, पार्षद मुन्ना गुर्जर ने की। मीटिंग में इस कार्यक्रम को और भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु अपने-अपने विचार समाज बंधुओ ने व्यक्त किये। बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल सचिव राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। जलझूलनी महोत्सव 26 सितंबर मंगलवार को मनाया जाएगा। जिसमें सभी समाज के मंदिर के देव विमान दोपहर 2 बजे तक सूर्य मंदिर प्रांगण में एकत्रित होंगे। बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल अध्यक्ष सुरेश शर्मा संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा ने आग्रह किया कि सभी से सहयोग का आग्रह किया। बैठक में सेवादल अध्यक्ष सुरेश शर्मा गुड्डी लाल, संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा ईश्वर खत्री, चुन्नीलाल गर्ग, निर्मल पाटनी, कन्हैयालाल सुमन, दीपक शर्मा, नितेश परमार, राजेंद्र मीडिया, रामबाबू शर्मा, प्रकाश गोड सहित कई लोग उपस्थित थे।
Share this news
Comments