हिन्दी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
झालावाड़। राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।
पुस्तकालयध्यक्ष कैलाश चन्द राव ने बताया कि प्रथम दिवस बुधवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुस्तकालय के सदस्यो सहित लगभग 80 बच्चो ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर रमेश चंद्र प्रथम स्थान पर रहे। वहीं विद्यालय स्तर पर अमन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं स्नातक स्तर पर द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी एवं विद्यालय स्तर पर तन्जीला रही। स्नातक स्तर पर तृतीय स्थान पर वंदना राठौर व राजकुमारी भील रही एवं विद्यालय स्तर पर राम जानकी मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गुरूवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा रहे एवं अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता द्वारा की गई। इस दौरान काव्य गोष्ठी एवं हिन्दी भाषा के महत्व पर खुली परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। साथ ही हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के सुरेश निगम, मोहनलाल वर्मा, वरिष्ठ कवि राकेश नैय्यर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share this news
Comments