यहां से करें हॉस्पिटिलिटी एण्ड होटल मेनेजमेंट में बी एससी
राजस्थान का सबसे नवीनतम संस्थान
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
झालावाड़। यदि आप होटल मेनेजमेंट में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो झालावाड में खोले गए राजस्थान के नवीनतम इन्स्टीट््यूट को चुन सकते हैं। न्यूनतम शुल्क और बेहतरीन माहौल में आप होटल मेनेजमेंट और हॉस्पिटलिटी की डिग्री यहां से ले सकते हैं। राष्ट्रीय होटल मैनेजमेन्ट एण्ड केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद् द्वारा होटल मैनेजमेन्ट कोर्स में बी.एस.सी. के लिए जेईई 2024 की परीक्षा हेतु आवेदन भरे जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तथा परीक्षा की तिथि 11 मई 2024 निर्धारित की गई हैं।
प्राचार्य प्रभारी महेश कुमार बैरवा ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेण्ट, नोएडा भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के अधीन संचालित हैं। जिससे देश के 57 सरकारी तथा 25 निजी होटल मेनेजमेन्ट कॉलेज संबंद्धित हैं। झालावाड़ का राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन संचालित राज्य होटल प्रबंध संस्थान भी एनसीएचएम से ही संबद्ध है। जिसमें डिग्री कॉर्स के लिए 120 सीटें निर्धारित है तथा डिप्लोमा की पांच ट्रेड में 200 सीटें है।
डिग्री कॉर्स के लिए टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य हैं, जबकि डिप्लोमा कॉर्सेज के लिए संस्थान स्तर पर ही ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर एडमिशन दिये जा रहे हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र जारी हैं। जिसकी परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह में होनी हैं। उसके बाद विद्यार्थियों को फाइव स्टार होटल में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान आगामी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। होटल मेनेजमेन्ट में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कॉर्स के पश्चात् मेनेजमेन्ट ट्रेनी के रूप में नियुक्ति मिलती है। जिसके उपरांत असिसटेन्ट मेनेजर, शेफ, सुपरवाइजर आदि पदों पर जॉब मिलती है। अनुभव प्राप्त होने पर विदेश में नौकरी के अवसर अन्य क्षेत्रों से ज्यादा होते हैं।
Share this news
Comments