आतंकी पन्नू की ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, संपत्ति जब्त
-खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खलाफ एनआईए का सख एक्शन
-चंडीगढ की कोठी और खानकोट में खेती की जमीन की जब्त
चंडीगढ़ (एजेंसी)। सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी और गुरपतवंत सिंह पन्नू के चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित आवास पर एनआईए ने छापेमारी कर घर को सील कद दिया है। जबकि हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति को को भी जब्त किया है।
पन्नू के घर को सील कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने घर की दीवार के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया है। जिस कोठी को सीज किया उसमें पन्नू का 1/4 हिस्सा है। एनआईए ने पन्नू का हिस्सा अटैच किया है। पन्नू और भी कई संपत्तियों का मालिक है। उसकी अमृतसर के खानकोट में खेती की जमीन भी जब्त की है।
2020 में भी उसकी संपत्ति कुर्क कर ली गई, जिसका मतलब था कि वह संपत्ति नहीं बेच सकता था। एसएफजे को भारत में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 (1) के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया था।
पन्नू ने भारतीय मूल के हिंदूओं को दी धमकी
कनाडा में हरकर गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। पन्नू सोशल मीडिया पर भारत विरोधी प्रोपेगंडा चलाता है। भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी देकर देश छोड़ने के लिए भी कहा था। इसके बाद से भारत सरकार ने पन्नू के खिलाफ करवाई की है।
निज्जर संपत्ति अटैच
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ एनआईए ने मोहाली कोर्ट के आदेश कार्रवाई हुई है। उसके जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव मकान के जब्ती का नोटिस चिपका कर उसे अटैच कर लिया है। निज्जर की पिछले दिनों अज्ञात नकाबपोशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Share this news
Comments