अवधिपार 136 पानी की बोतल कराई नष्ट
’शुद्ध आहार - मिलावट पर वार’ अभियान
- दस लीटर खराब खाद्य तेल को नष्ट करवाया
झालावाड़। “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान गुरूवार से शुरू किया गया जिसमें कई स्थानों पर कार्रवाईयां की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद ने बताया कि
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण सक्सेना व गोविंद सहाय गुर्जर ने शुक्रवार को सुबह सबसे पहले तीनधार चौराहे एवं असनावर में में आमजन को स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ का उपभोग करने के प्रति जागरूक किया।यहां खुले में मिठाई एवं कचौरी, समौसे पकौड़े का विक्रय नहीं किए जाने पर पाबंद किया।एक दुकान पर से पैकेज ड्रिंकिंग वाटर की चार दर्जन से अधिक बोतल अवधि पार पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया। विक्रेताओं को पाबंद किया गया कि वे अवधि पार पैक्ड फूड व शीतल पेय न रखें। साथ ही समस्त मिठाई व ताजा नमकीन इत्यादि को कांच के बॉक्स आदि में ढककर रखें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने घाटोली में व्यापार मंडल के साथ घूमकर लगभग 10 दुकानों पर खुले में मिठाई एवं नमकीन विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया। तलने के लिए तेल का उपयोग तीन बार से अधिक नहीं करने को पाबंद किया गया। घाटोली में एक प्रतिष्ठान पर 100 नग पीने के पानी की बोलतें अवधिपार पाई गई। जिसे मौके पर नष्ट करवाया गया।
Share this news
Comments