एक ही जगह मिलेगी 5 प्रकार की सुविधाएं
एसआरजी अस्पताल में फ्री फैब्रिकेटेड वार्ड में कामकाज शुरू
-न्यूरोलाॅजी और यूरोलाॅजी के 30-30 यूनिट की सुविधा मिलेगी
झालावाड़। एसआरजी अस्पताल में न्यू इमरजेंसी के ऊपर बनाए गए प्रीफैबरीकेटेड वार्ड में 150 बेड की सुविधा बुधवार विधिवत्त शुरू हो गई। यहां न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन समेत अन्य वार्ड बनाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. पी.एस. झंवर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, उपाधीक्षक डॉ. प्रतिभा मीना ने पूजा अर्चना कर वार्ड का उदघाटन किया। सर्व सुविधा युक्त इस वार्ड में यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित जनरल वार्ड के 30-30 बेड रहेंगे। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 30 बेड की एक यूनिट होगी। अब तक यूरोलॉजी व न्यूरोलॉजी समेत अन्य मरीजों को बेड की कमी का सामना करना पड रहा था। इस दौरान यूरोलॉजी डिपार्मेंट प्रभारी डॉ. राम सेवक योगी, यूरोलोजिस्ट डॉ. विशाल रामस्नेही, डॉ माधुरी मीणा, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉक्टर रामावतार मालव, कृष्ण कुमार शर्मा समेत स्टाफ मौजूद रहे।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी सुविधा
अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय पोरवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में ही गणेश मंदिर के पास लगी दुकानों को खाली करने के बाद सीनियर सिटीजन के लिए इलाज की सभी तरह की सुविधा एक ही जगह मिल सकेगी। हर रोज एक नया स्पेशलिस्ट बैठकर अपनी सेवाएं देगा। दवा केंद्र, जांच केंद्र, व्हीलचेयर समेत सीनियर सिटीजन के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Share this news
Comments