रक्तदाताओं ने दिया 56 यूनिट रक्त
indian redcross society
-रेडक्रॉस सोसायटी का रक्तदान शिविर blood donation camp
झालावाड। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी indian redcross society की झालावाड शाखा की ओर से गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। जिसमें झालावाड मेडिकल कॉलेज और रूधिरा ब्लड बैंक की टीमों ने 56 यूनिट रक्त का संग्रह किया।
शिविर blood donation camp सुबह करीब साढे नौ बजे शुरू हुआ। जिसमें सोसायटी अध्यक्ष जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड, सभापति भूपेन्द्र कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान, शिविर प्रभारी विशाल मित्तल, सोसायटी उपाध्यक्ष गिरिराज पाटीदार, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारियों ने भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद रक्तदाताओ ने रक्त देने का सिलसिला शुरू किया। शिविर दो बजे तक चला जिसमें 56 युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
शिविर में डॉ महेश मीणा, प्रभु ऐरवाल, मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की डॉ अक्षिता शेखावत, पंकज मालव, पुखराज लववंशी, रामकरण लोधा, विष्णु दांगी, नित्यांनंद मालव महावीर, आदि ने रक्त का संग्रहण किया। जबकि रूधिरा ब्लड बैंक से डॉ लक्ष्मण सिंह, अन्नू नागर, महावीर, अरविंद, विजय मेहता आदि ने रक्त संग्रहण किया। शिविर blood donation camp में शहर के समाज सेवी और गणमान्य लोगों का आनाजाना बना रहा और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
Share this news
Comments