करीब एक लाख 62 हजार 686 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
poliyodose
‘‘जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने हीरा कुंवर बा जनाना चिकित्सालय से किया पोलियो बूथ का शुभारंभ’’
‘‘नि-क्षय वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया अतिथियों ने रवाना’’
झालावाड़ । राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हीरा कुंवर बा जनाना चिकित्सालय से जिला प्रमुख श्रीमती प्रेमबाई दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संजय जैन, पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, उपसभापति नगर परिषद प्रदीप सिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रमोहन दाभाई, मण्डल महामंत्री यतिन यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि आज बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। आगमी दो दिवसों तक जिले में घर-घर जाकर एवं हर दुर्गम क्षेत्र में जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की डोज पिलाई जावेगी। जिले का हर नागरिक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये।
जिला प्रमुख ने बताया कि जिले के हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये राजस्थान सरकार लगातार प्रयासरत है। राजस्थान के हर वर्ग के नागरिक के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सरकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम उनके स्वास्थ्य की सुविध उपलब्ध करवाती है। हर नागरिक को भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुये उसमे सहयोग करे एंव अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये।
कार्यक्रम में 100 दिवसीय टीबी कैम्पेन नि-क्षय शिविर हेतु नि-क्षय वाहन को भी उपस्थित अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया। नि-क्षय वाहन द्वारा अभियान के तहत स्क्रीनिंग की जायेगी। यह अभियान जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 100 दिन तक चलेगा। जो कि 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2024 विश्व क्षय रोग दिवस तक चलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. दीपक गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर, एसआरजी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, जनाना चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. अशोक नागर, डॉ. देवेन्द्र जैन, डॉ. एमएल गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ. अरविन्द नागर, पीएसएम से डॉ. शकीला, नोडल ऑफिसर टीबी डॉ. अदीब अंसारी, सुनिल बैरागी, इन्द्रकुमार जैन, सुरेन्द्र जांगीढ, तरुण गहलोत, भुवनेश शर्मा एवं अमित सक्सेना सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार नागर ने बताया कि देश अब पोलियो उन्मुलन की ओर अग्रसर है इसमें सहयोग करे और हर बार अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलाये। जिस प्रकार कई गंभीर बीमारीयों का नागरिको व विभाग ने मिल कर उन्मून किया है इसी प्रकार पोलियों का भी जल्द ही उन्मूलन हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले को लगभग 1,98,397 बच्चों को पोलियों रोधी खूराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये 1334 बूथ बनाये गये है जहॉ लगभग 1 लाख 62 हजार 686 बच्चों पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई जो लक्ष्य का लगभग 82 प्रतिशत है। जिले में आज विभिन्न बूथों पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई है। साथ ही समाज सेवी संस्थानों द्वारा भी पल्स पोलियो कार्यक्रम में बढ-चढ की भाग लिया। सोमवार व मंगलवार को एएनएम व आशाओं के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जावेगी।
breakingnews_rajasthan-poliyo_veccination_mission_jhalawar_medical_and_health_child
Share this news
Comments