खेल संकुल में होगा आयुर्वेद आरोग्य मेले का आयोजन
संभाग स्तरीय आरोग्य मेला झालावाड़ में
झालावाड। झालावाड के विजयराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल परिसर में चार दिवसीय संभाग स्तरीय आयुर्वेद आरोग्य मेले का आयोजन 5 से 8 मार्च 2024 तक किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग के अजमेर स्थित निदेशक के आदेश अनुसार मेले का समय सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। सहायक नोडल अधिकारी डॉ श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियो का गठन कर दिया गया है। आरोग्य मेले में आयुर्वेद की विभिन्न जरावस्था, सामान्य चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, आंचल प्रसूता प्रकृति, परीक्षण मर्म चिकित्सा, जलोका चिकित्सा, औषधि वितरण एवं औषधि भंडार, न्यूरोपैथी ग्रीनहाउस, काढ़ा वितरण एवं सौंदर्य प्रसाधन आदि शाखाओं के स्टाॅल एवं प्रदर्शन होंगे। जहां प्रतिदिन राजस्थान के विभिन्न जिलों आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच कर निशुल्क औषधि वितरण एवं परामर्श प्रदान करेंगे। जिला मेला समन्वयक डॉ सुरेंद्र गर्ग के अनुसार प्रतिदिन शाम मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में 40 से अधिक आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कंपनियों को अपनी औषधि प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। मेले का सुचारू संचालन एवं विभाग की गतिविधियों को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सहायक निदेशक डॉ दुर्गालाल सास्ता द्वारा टीम गठित की जिसमें डॉ विनोद कुमार शर्मा, डॉ संदीप शर्मा, डॉ भूपेंद्र मीणा, डॉ रामकेश मीणा, डॉ नवल कुमार टेलर, डॉ अश्विनी पाटीदार, डॉ कविता पाटीदार, डॉ राकेश परिहार, डॉ संदीप निर्मल, कंपाउंडर सुभाष चंद्र ,दिनेश चंद, मुकेश लोधा अंकुर शर्मा, द्वारका लाल गुर्जर को लगाया गया है।
Share this news
Comments