पांच घंटे तक चीख चीखकर रोता रहा नवजात, दम तोडा
srghospital
-जनाना अस्पताल में एक और लापरवाही
-नहीं पसीजा किसी का दिल
झालावाड़। झालावाड मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल hospital में बुधवार सुबह एक नवजात की चिकित्सकों व स्टाफ की लापरवाही के कारण मौत हो गई। तबियत खराब होने के कारण पांच दिन का नवजात बालक चीख चीख कर रोता रहा लेकिन नर्सिंग स्टाफ और इमरजेंसी के चिकित्सकों ने कोई ध्यान नहीं दिया और बालक ने पांच घंटे तक चीख चीख कर दम तोड दिया।
अस्पताल ( hospital ) राधेश्याम मेहरा ने बताया कि कुंडला प्रताप की रहने वाली भावना पाटीदार की 5 दिन पहले अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। सिजेरियन डिलीवरी होने के कारण भावना अस्पताल ( hospital ) में ही भर्ती थी। उसका नवजात भी पूरी तरह से स्वस्थ था, लेकिन बीती रात उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह जोर-जोर से और रोने लगा। भावना और उसकी मां ने वार्ड में मौजूद स्टाफ को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। लेकिन मौजूद स्टाफ ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। लगातार रोते रहने से परिजन बच्चें को लेकर इमरजेंसी में डॉक्टर के दिखाने भी लेकर गए। लेकिन उन्होंने भी कोई उपचार नहीं किया और न ही बच्चे को भर्ती किया। इसके बाद परिजन उसे लेकर वापस वार्ड में आ गए। बुधवार को सुबह करीब 6ः30 बजे उनके बच्चे ने रो-रोकर दम तोड़ दिया। नवजात की मां भावना ने वार्ड के स्टाफ व इमरजेंसी के चिकित्सकों को उसकी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि अगर अस्पताल ( hospital ) के कर्मचारी व चिकित्सक उसके बच्चे को सही समय पर संभाल लेते तो उसकी मौत नहीं होती। उधर मामले की जानकारी मिलती ही अस्पताल ( hospital ) अधीक्षक ने इसे गंभीर मानते हुए मामले में जांच शुरू की है।
Share this news
Comments