"file photo "
मेले में लगाए गए स्टॉल का किया अवलोकन
जमा हुए आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धतियों के दिग्गज, विशाल आरोग्य मेला
Aayurveda mela
आयुर्वेद aayurveda चिकित्सा पद्धति का लोहा सम्पूर्ण विश्व ने माना है
झालावाड़ । जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद aayurveda विभाग द्वारा 5 से 8 मार्च 2024 तक आयुष विभाग का विशाल स्वास्थ्य मेला संभागीय स्तरीय ‘‘आरोग्य मेला’’ श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मंगलवार को विधिवत रूप से भगवान धन्वन्तरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्व आरपीएससी चेयरमेन श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता संजय जैन ताऊ ने की तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् के सभापति संजय शुक्ला रहे।
आरोग्य मेले के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद aayurveda एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसका लोहा सम्पूर्ण विश्व ने माना है। यह सबसे प्राचीन और असरकारक चिकित्सा पद्धति है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी विश्व में आयुर्वेद aayurveda चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमें सम्पूर्ण विश्व में एक साथ एक ही दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भी शामिल है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने कहा कि आयुर्वेद aayurveda विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का आयोजन आमजन के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि बड़ी संख्या में आमजन इस मेले का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कार्यकाल के दौरान चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की वजह से आज झालावाड़ जिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् सभापति संजय शुक्ला ने मेले के आयोजन पर आयुर्वेद विभाग की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लाभ पहुंचाने की बात कही।
मेले में लगाए गए स्टॉल का किया अवलोकन
आरोग्य मेले में आयुर्वेद aayurveda विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों पंचकर्म इकाई, आंचल प्रसूता इकाई, जरावस्था निवारण इकाई, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा इकाई, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा इकाई, सौन्दर्य प्रसाधन इकाई, मर्म चिकित्सा इकाई, अग्निकर्म व जलौका अवचारण, सामान्य चिकित्सा इकाई, प्रकृति परीक्षण इकाई, न्यूरोपैथी, औषधीय वितरण केन्द्र सहित चिकित्सा परामर्श एवं दवाओं के वितरण के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन किया गया एवं चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी ली गई।
आयुर्वेद aayurveda विभाग संभाग कोटा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. रेवती रमण पारीक ने स्वागत भाषण में संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के आयोजन संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा aayurvedaअधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के प्रारंभ में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमति प्रकाश भारद्वाज ने धन्वन्तरी वन्दना प्रस्तुत की।
समारोह के दौरान आयुर्वेद aayurveda विभाग झालावाड़ के उप निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर जोशी, सहायक निदेशक दुर्गालाल सास्ता, नगर परिषद् के उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, संजय वर्मा, प्रकाश वर्मा सहित पार्षद इनाम जफर, रईस चौधरी, पंकज शर्मा, अनिल सुमन, अशोक कहार, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। समारोह का संचालन नरेन्द्र दुबे ने किया।
Share this news
Comments