राजस्थान में तीन करोड बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजॉल की खुराक
‘‘चिकित्सा विभाग 4 सितंबर को मनाएगा कृमि मुक्ति दिवस’’
झालावाड़ । राजस्थान के तीन करोड बच्चों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पेट के कृमि नष्ट करने वाली दवा खिलाई जाएगी। बच्चोें के पेट में कृमि होने के कारण शरीर में रक्त की कमी और शारीरिक मानसिक ग्रोथ थम जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एम. सैय्यद ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी। इस दिन यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो 11 सितंबर को मॉकअप दिवस भी मनाया जाएगा। पूरे प्रयास किए जाएंगे कि एक भी बच्चा एल्बेंडाजॉल की खुराक से छूटे ना।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से पांच वर्ष तक बच्चों और विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दी जाएगी। साथ ही निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ तकनीकी संस्थानों, मदरसों में भी एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी। इसके लिए सभी विभागों से समन्वय किया जा रहा है।
इस तरह दी जाएगी खुराक -
एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की गोली को आधी कर चम्मच में पानी के साथ मिलाकर दी जाएगी। वहीं 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे को एक पूरी गोली पानी के साथ चूरकर दी जा सकेगी। 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ खुराक दी जाएगी।
Share this news
Comments