मौसमी बीमारियों पर सभापति हुए सतर्क, शहर में कराई फोगिंग शुरू
झालावाड। झालावाड अस्पताल में बढ रहे स्क्रब टायफस और डेंगू रोगियों के कारण सतर्कता बरतते हुए सभापति संजय शुक्ला ने शहर में फोगिंग का अभियान शुरू किया है। मंगलवार शाम को वार्ड 11 में फोगिंग की गई। आगामी दिनों में पूरे शहर मंे फोगिंग की जाएगी। झालावाड मेडिकल कॉलेज में इन दिनों स्क्रब टायफस, डेंगू सहित मौसमी बीमारियों के रोगी बढने का समाचार गत दिनों समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ। इस पर सतर्कता बरतने के लिए सभापति संजय शुक्ला ने तुरंत शहर के विभिन्न मोहललों और कॉलोनियों में फोगिंग कराने के निर्देश दिए हें। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को वार्ड 11 में फोगिंग कराई जाएगी। आगामी दिनों में अन्य वार्डों में धुंए की फोगिंग होगी ताकि बीमारियां फेलाने वाले कीट और मच्छरों को नष्ट किया जा सके। नमी और पानी भरे स्थानों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। इसके अलावा शहर में खाली पडे भूखंड जिन पर झाडियां उग आई है उनकी सफाई के लिए भूखंड मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे। जबकि सरकारी भूमि और सडकों आसपास उगी झाडियांे को नगर परिषद की ओर से साफ करने के लिए नगर परिषद दस्ते को निर्देश दिए हैं।
Share this news
Comments