डेंगू की वैक्सीन लाएगा सीरम इंस्टीट्यूट, एक साल इंतजार
-विश्व में 10 से 40 करोड़ बीमार होते हैं डेंगू से
-सर्वाधिक भारत और अफ्रीकी देश पीड़ित
भारत सहित दुनिया को कोरोना वैक्सीन देने वाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जल्दी ही डेंगू का टीका तैयार कर रहा है। इस काम में करीब एक साल का समय और लगने की संभावना है। इस टीके के आने के बाद भारत सहित विश्व के अफ्रीकी देशों को बडी राहत मिलेगी।
भारत के वैक्सीन किंग साइरस पूनावाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट लंबे समय से डेंगू की वैक्सीन पर काम कर रहा है। इसे तैयार होने में एक साल और लगना है जिसके बाद वे डेंगू का इलाज लेकर आ रहे है। इस नई वैक्सीन की अफ्रीकी देशों और भारत में बहुत ज्यादा जरूरत है, जहां लाखों लोग हर साल इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं। एशिया में काफी ज्यादा लोगों की मौत डेंगू से होती है। पिछले दिनों सीरम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में निष्कर्ष सामने आया था कि वयस्कों में डेंगू के टीके की एक खुराक सुरक्षित और अच्छी तरह से सहन की गई थी। इस वेक्सीन में डेंगू को चारों स्ट्रेन का इलाज सुनिश्चित हो सकेगा। वैक्सीन के लगातार परीक्षण हो रहे हैं और काम किया जा रहा है। जिसके बाद वैक्सीन को बजार में लाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं। जिसमें दवा के देश भर में प्रसार के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से फास्ट-ट्रैक मंजूरी के लिए आवेदन करने जैसी चीजें शामिल हैं। सीरम ने अपनी तकनीक का उपयोग करने के लिए अमेरिका स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी (विस्टेरा) के साथ अनुबंध किया है।
Share this news
Comments