
अफसरों में कमीशन की भूख, खतरे में नौनिहालों की जान
Courreption
-पांच फीट की जगह ढाई फीट पर की नींव पर भर दी फुटिंग
-बालवाटिका भवन का घटिया निर्माण
झालावाड। शिक्षा विभाग के अधिकारियों में निर्माण कार्यों से मिलने वाले कमीशन की भूख इतनी बढ गई कि इस विभाग के निर्माण कार्य नौनिहालों के लिए जान का खतरा बनते जा रहे हैं। झालावाड के न्यू ब्लॉक स्कूल परिसर में बनाए जा रहे बाल वाटिका भवन को ठेकेदार और अभियंताओं ने महज ढाई फीट की नींव खोदकर फुटिंग डाल दी। जबकि जी शेड्यूल के अनुसार इसे पांच फीट गहरा खोदा जाना था।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत न्यू ब्लॉक स्कूल परिसर में 40 लाख रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिके तहत दो कक्ष और एक बाल वाटिका हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन के नक्शे के अनुसार भवन की नींव पांच फीट खोदी जारी है। लेकिन अभियंता और ठेकेदार ने मिलीभगत कर महज ढाई फीट मिट्टी खोदकर फुटिंग भर दी और इसके उपर कॉलम भर दिए। जिसमें ढाई फीट गहराई की खुदाई ही नहीं बल्कि कॉलम का सरिया सीमेंट और गिट्टी रेत का खर्च बचा लिया। अनुमन लगाया जा सकता है भवन निर्माण की नींव में ही पचास फीसदी बजट बचा लिया गया है तो पूरा भवन बनाने में घटियापन के क्या क्या उदाहरण सामने आएंगे। वहीं इस प्रकार कमजोर नींव पर बने घटिया भवन भविष्य में दीवार फटने और भवन गिरने का खतरा बना रहेगा। जिससे यहां आने वाले मासूम बच्चों की जान का खतरा है।
एडवांस ले रहे मोटा कमीशन
एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि समग्र शिक्षा अभियान में कमीशान खोरी की सारी हदें पार हो रही है। अधिकारी वर्क ऑर्डर जारी होने से पहले ही दस प्रतिशत एडवांस कमीशन ले रहा है। जबकि अन्य लोगांे कमीशन अलग है। भारी मात्रा में कमीशनखोरी के कारण विभाग के सारे निर्माण कार्य घटियापने की हदें पार कर रहे हैं।
-जी शिड्यूल में भवन की नींव पांच फीट खोदी जानी थी। लेकिन यहां नीचे चट्टानें आ गई। जिससे ढाई तीन फीट नींव खोदी है।
पारस गुप्ता
सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान

Share this news
Comments