Card Image ""

झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में

jharkhandpratibhakhoj

डॉ. मनोज मोदी

बोकारोझारखण्ड. झारखण्ड प्रतिभा खोज का सीजन 15 वां संस्करण बोकारो जिले में शुभारम्भ हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा के तहत खेल कूदकला संस्कृति तथा छात्रवृति प्रतियोगिता का अंतरविद्यालय प्रतियोगिता रखा गया हैजिसमें जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिभागी अपनी दक्षता दिखा सकते हैं। खेलकूद खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट कब्बडी फुटबॉल दौड़ इत्यादि है। कलासंस्कृति के  तहत नृत्य संगीत हस्तकला इत्यादि है । इसके अलावा मेधा छात्रवृति योजना के तहत मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति के अंतर्गत कक्षा से 12 तक के छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं।  प्रतिभागियों की उम्र सीमा वर्ष से 35 वर्ष तक कला संस्कृतिखेल कूद के सन्दर्भ में रखी गयी है। झारखण्ड सरकार के खेलकूद युवा कार्य विकास विभाग से आवंटित राशि 7100 ,5100 , 2500 हर वर्ग के विजेताओं के लिए निर्धारित की गयी है। प्रतियोगिता के परियोजना प्रभारी माननीय मनोज मोदी जो 2010 से इस परियोजना की किर्यान्वित सफलतापूवर्क संचालित करवा रहे हैं। उनकी कार्यक्षेत्रों में उत्कृस्ट परफॉरमेंस के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से झारखण्ड में 51 , 500  शैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालों का दौरा 2010 से कर चुके हैं जिसमें लगभग 10 लाख से भी अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता दिखा कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके लिए इन्हें झारखण्ड सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय एवं युवा कार्य विकास विभाग से पूर्व अमर कुमार बाउरी जी और वर्तमान मंत्रालय श्री हफीजुल हसन से बेस्ट इवेंट मैनेजर के अवार्ड से नवाजा गया।

झारखण्ड प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत छात्रवृति क्विज़ प्रतियोगता का पहला चरण गुरुकुल पब्लिक स्कूल( आनंदमार्ग प्रचारक संघ संचालित ) में 01 दिसंबर  समय 9 बजे प्रातःदूसरा चरण कोलंबस में 8 दिसंबर पहली पाली समय 9 बजे प्रातः और डी ऐ वी पब्लिक स्कूल में दूसरी पाली समय 12 बजे अपराह्न को रखा गया।

जिसमेँ प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं में न्यू दिल्लीगुडविलसनलाइटमजदुर इंटर कॉलेजरेनबोकैंब्रिज स्कूल ऑफ़ लर्निंगविहान पब्लिकमिथिला मेमोरियल जूनियर स्कूलआदर्श शिक्षा निकेतनबनमाली सिंह ऊंच विद्यालयप्रियमदर्शनी विद्यालयत्रिमूर्ति पब्लिकममरकुदर पब्लिकब्लॉसम पब्लिकदेव पब्लिकविश्वनाथ उच्च विद्यालयमॉडर्न पब्लिकसंत स्टेफेन स कार्मेल असेंबली स्कूलश्री रामकृष्ण आश्रम ममरकुदरमाँ शारदा विद्यालयन्यू सनराइज पब्लिकशिक्षा निकेतनआइंस्टीन पब्लिकमाँ कल्याणेश्वरी विद्या मंदिरझारखण्ड पब्लिकडैफोडिल किड गार्डनश्री श्री साई स्कूलस्काई विज़नसंत फ्रांसिसअमर दीप विद्या मंदिरमिनी संत जेवियर संदीपनी गोल्ड फील्डहेगा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसीफ्यूचर पैलेसेज इंटरनेशनल स्कूलएम डी आर पब्लिकआसस विद्यालय( रोटरी क्लब संचालित )बी ऐन पब्लिक,   इत्यादि विद्यालयों ने शिरकत की।

इसका तीसरा चरण सी बी एस इ  पैटर्न एफिलिएटेड गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में 15 दिसंबर पहली पाली को प्रातः 9 बजे से तथा डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल (घटियाली) में 12 बजे अपराह्न दूसरी पाली को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठानों से कुल 1089 विद्यार्थियों  की प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता का जोश खरोश सभी वर्ग के एल के जी  से वर्ग 12 वीं तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपने हुनर को मंच दिया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हौसला आफजाई की और पुरे प्रतियोगिता के दौरान सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

सभी प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य प्रभारी एस के दत्ताकृष्ण गोपाल पांडेयउज्जवल झारोहित वर्मारज़िया सुल्तानविजय बरनवालप्रेम कुमारदयानन्द महतोऍगस्टीन सेस्ससंगीता सिंहललिता देवी,नीलमणिराजेश सिंहडॉक्टर अभिषेक कुमार,  युवा कार्यकर्ता के तौर पर चंचल झाआयुष कुमारबबलूमयंकसुनीता देवी इत्यादि रहे।

परियोजना प्रमुख डॉक्टर मनोज मोदी जो विगत 14 वर्षों से निरंतरता और तन्मयता से अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर रहे हैं की मौजूदगी रही जिसके फलस्वरूप नेहरू युवा केंद्र झारखण्ड का बेस्ट वोलन्टीयर और रीजनल कोऑर्डिनेटर के अवार्ड से उन्हें नवाजा गया। अपने कार्यक्षेत्र  में निपुणता और बेहतर परफॉरमेंस की वजह से एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड्स और बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की सूची में इनका नाम सम्मिलीत किया गया।

इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता किसी भी श्रेणी हेतु खेल कूद ( क्रिकेटकब्बडीफुटबॉलएथलेटिक्स )कला संस्कृति ( नृत्यगायनएक्टिंगआर्ट एंड क्राफ्टफोटोग्राफी )क्विज़ छात्रवृति प्रतिस्पर्धा  के लिए हेल्पलाइन 7050749439 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Card Image ""

Share this news



Comments

 Comments Added Successfully!
 Posting...

User Image
journalist

Pradyumn Sharma: A Dedicated Voice in Journalism Pradyumn Sharma is a prominent journalist known for his significant contributions to the field of journalism through his work with "Styarth Kranti," a media outlet dedicated to spreading awareness about important societal issues. With a keen sense of investigative reporting and a passion for uncovering the truth, Sharma has made a name for himself as a reliable source of information.


Email Address
psharma.parth@gmail.com

Phone Number
+91 9929309284

Website
https://satyarthkranti.com

Connection :
Facebook

Advertising




Tag Clouds


#headlines
#todaysnews
#newsupdate
#news
#newstoday