सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
बच्चे-बुजुर्ग और युवाओं ने साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
झालावाड़। शिक्षा विभाग झालावाड़ के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को नई पीढ़ी तक हस्तांतरित करने एवं भारतीय योग एवं व्यायाम को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराने के उद्देश्य से (सूर्य सप्तमी) गुरूवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक के सामने खेल मैदान में किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हर वर्ग एवं हर उम्र के व्यक्ति ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सूर्य सप्तमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक तौर पर सुदृढ़ बनाने के लिए सूर्य नमस्कार से अच्छा कोई और स्रोत नहीं है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को केवल एक ही दिन नहीं बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाते हुए प्रतिदिन करना चाहिए।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित बच्चों, अधिकारियों, विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा आमजन को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। वहीं योग प्रशिक्षकों अलीम बेग व मोहम्मद शोएब आसफी द्वारा सूर्य नमस्कार के आसन करवाए गए। साथ ही इस दौरान सभी को सूर्य नमस्कार का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्व की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुमचन्द मीणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के लिएं निदेशालय बीकानेर से नियुक्त ऑब्जर्वर दीपक सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीणा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण एवं सैकड़ों की सख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम रौतेला एवं हर्षवंत सिंह सिसोदिया ने किया।
Share this news
Comments