Scout Guide: स्काउट व गाइड ने रैली निकाल दिया सन्देश
Scout Guide
झालावाड़ . राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड rajasthan_Scout_Guide स्थानीय संघ झालावाड़ द्वारा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अभिन्न योजना नेशनल ग्रीन कोर के तहत आज एक दिवसीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में रैली, पोस्टर, निबंध, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता एवम वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्काउट सीओ रामकृष्ण शर्मा द्वारा महिला शिक्षण विहार से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. जो उर्जा संरक्षण के नारे लगाते हुये बस स्टैंड होकर स्काउट कार्यालय rajasthan_Scout_Guide गड पैलेस पंहुंचीं। स्थानीय संघ सचिव सीताराम गौड़ ने ऊर्जा के संबंध में जानकारी दी एवम बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्र,छात्राओं को जानकारियां दी गई कि हम ऊर्जा की बचत करे। लीडर ट्रेनर कृष्ण मोहन देवड़ा द्वारा सुंदर गीत के माध्यम से ऊर्जा बचाओ व व्यायाम प्रदर्शन करवाया। प्रधानाध्यापिका सुंदरी जैन , स्काउटर नंदकिशोर द्वारा भी उर्जा संरक्षण पर अपने विचार रखे।हरिओम लोधा के निर्देशन में पोस्टर, निबंध, रंगोली व क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओ को पारितोषिक दिया गया।इस अवसर पर नंदकुंवर,अरुणा चौबे,किरण,प्रियंका सोनगरा, आदित्य गौड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share this news
Comments