जिला प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी का स्नेह मिलन
संगठन ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला -उदयभान
झालावाड। एक अच्छा संगठन प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है, क्योंकि संगठन से ही सकारात्मक विचारों का निर्माण होता है। जिला प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के जिला अध्यक्ष उदयभान सिंह ने आज यह बात दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर कही।
सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है, अकेला मनुष्य शक्तिहीन होता है जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। इतिहास गवाह है कि इसी संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य बड़ी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जहां संगठन है वहीं राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखी जाती है। आपसी आत्मीयता और एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना से ही संगठन का निर्माण होता है। संगठन में प्रत्येक मनुष्य को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर निंयत्रण रख सामूहिक सोच रखनी होती है इसलिए संगठन से जुडे हर व्यक्ति को सामूहिक हितों के प्रति समर्पित होना पड़ता है। एक अच्छा संगठन समाज और देश के लिए वरदान साबित होता है। संगठन में हर व्यक्ति का अपना विशेष महत्व होता है। जिस तरह प्रत्येक तरह के फूल अपनी अपनी विशेषताओं से किसी भी बगीचे को सुंदर और आकर्षित बना देते है उसी तरह मनुष्य भी अपनी अपनी विशेषताओं और योग्यताओं के किसी भी संगठिन को मूल्यवान बना देते हैं।
इस अवसर पर ज़िले के 100 से अधिक विद्यालय संचालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुकम चंद जी मीना मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी, हरिशंकर शर्मा ज़िला शिक्षा अधिकारी, हेमराज़ जी परेता अति ज़िला शिक्षा अधिकारी, हंसराज मीना ज़िला शिक्षा ने शिक्षा में प्राइवेट स्कूल की भागीदारी को सराहा की और निर्वाचन जागरूकता अभियान की शपथ दिलवाई। जिले के समस्त स्कूलों में अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन हेमंत शर्मा ने किया कार्यक्रम को संगठन के पदाधिकारी रामस्वरूप दधीच, राजेंद्र मस्ताना, तेजसिंह सिसोदिया, पूनम चंद गुप्ता, मदन जी वर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनंत शर्मा, रामेश्वर गोस्वामी ने भी संबोधित किया।
Share this news
Comments