कॉफी विद कलक्टर
कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय से जीवन में सफलता अवश्य मिलती है
झालावाड़ 14 फरवरी। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम के ओपन सेशन (मुक्त सत्र) के दौराना छात्र-छात्राओं से बातचीत की।
मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम मे राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में सफलता मिलना केवल भाग्य पर निर्भर नहीं होता है, इसके लिए कड़ी मेहनत एवं मन में दृढ़ निश्चय होना आवश्यक है। जीवन में संघर्षों का सामना करते हुए विफल होने के पश्चात भी अपने पथ पर अग्रसर रहकर प्रयास करते रहें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सबसे पहले एक अच्छा इन्सान बनने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला कलक्टर से करियर, उच्च कक्षाओं में विषय चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शुभम भैसारे ने भी अपने जीवन से जुड़े अनुभव एवं वर्तमान पद तक पहुंचने के लिए किए गए प्रयास छात्र-छात्राओं के साथ साझा किए।
मेडिकल कॉलेज की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि ने बच्चों को काउन्सिलिंग सेशन के दौरान तनाव एवं परेशानियों से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह, संरक्षक मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष अनन्त शर्मा, सहित विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त शर्मा ने किया।
जनसुनवाई 15 फरवरी को
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
जैन श्रमणों के लिए भूमि आवंटन आवेदन मांगे
जिले में जैन श्रमणों के विहार भ्रमण व चातुर्मास के दौरान विहार, ठहरने व प्रवचनों आदि के लिए प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर भूमि आवंटित की जानी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खेमचन्द शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी, 2024 तक भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
सामूहिक सूर्य नमस्कार आज
शिक्षा विभाग झालावाड़ के तत्वावधान में सूर्य सप्तमी 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक के सामने खेल मैदान में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आमजन भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। यह जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुमचन्द मीणा ने दी।
Share this news
Comments