
स्कूली बच्चों ने निकाला अनूठा पथ संचलन
Routmarch
झालरापाटन. झालरापाटन के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ के बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पथ संचलन का आयोजन किया.
विद्यालय में पढने वाले भैया बहनों के द्वारा झालरापाटन नगर में पथ संचलन निकाला गया।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घोष पर बेहतरीन धुनों का वादन किया. घोष पर कदम ताल करते हुए बच्चों की परेड शहर में आकर्षण का केंद्र रही.
पथ संचलन का मार्ग एसटीसी मैदान से प्रारंभ होकर पीपली चौराहा , नगर पालिका जैन मंदिर , सेठों का चौराहा, चोपडिया बाजार,कसारा बाजार, सूर्य मंदिर होते हुए इमली गेट के बाहर संचलन का समापन हुआ। जिसमें सहायक प्रधानाचार्य रामदयाल रेगर, आचार्य गोविंद झाला, खेमचंद प्रजापत ,सूरजमल राठौर ,मोहित भील ,रामनिवास भील, कुलदीप राठौर, कुसुम शर्मा,आशा शर्मा, आशा कौशिक आदि विद्यालय परिवार ने सहयोग किया।

Share this news
Comments