विद्यर्थियों के लिए है ये धमाकेदार योजना, पढाई के साथ मिलेगा नकद ईनाम
RS-CIT
झालावाड। राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड RS-CIT जयपुर की ओर से जुलाई माह में आरएस-सीआईटी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अब नकद ईनाम भी दिया जाएगा। इसकी घोषणा से हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
झालावाड की सर्विस प्रोवाइडर जया गुप्ता ने बताया कि नकद ईनाम के लिए विद्यार्थियों का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी जुलाई माह में किसी भी ज्ञान केंद्र पर आरएस-सीआईटी RS-CIT कोर्स में प्रवेश लेगा, उसका नाम स्वतः ही लकी ड्रॉ में शामिल कर लिया जाएगा। विजेता विद्यार्थी को 500 से 20,000 रुपये तक के नकद ईनाम दिए जाएंगे। लकी ड्रॉ में प्रत्येक जिले के विद्यार्थियों को समान अवसर मिलेगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह में ड्रॉ निकाला जाएगा। नकद पुरस्कार ज्ञान केंद्रों के माध्यम से विजेता विद्यार्थियों को मिलेगा।
इस योजना में राजस्थान नॉलेज कॉर्पाेरेशन लिमिटिड RS-CIT 15 लाख से अधिक की धन राशि नकद ईनाम के रूप में विजेता विद्यार्थियों को बांटेगा। सर्विस प्रोवाइडर सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए आरएस-सीआईटी RS-CIT कोर्स करने के साथ साथ नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर है। जबकि इस कोर्स की फीस मात्र 4200 रुपये है।
राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त यह कोर्स राजस्थान सरकार की सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक कोर्स है।
Share this news
Comments